Allahabad High Court Research Associates Recruitment 2025: इलाहाबाद उच्च न्यायालय रिसर्च  एसोसिएट्स में 36 पदों पर निकली भर्ती यहाँ से करे आवेदन

Allahabad High Court Research Associates Recruitment 2025 : इलाहाबाद उच्च न्यायालय   रिसर्च  एसोसिएट्स भर्ती 2025  के लिए  अधिसूचना जारी की है    जो इच्छुक उमीदवार  इस रिसर्च  एसोसिएट्स भर्ती   2025 में  रूचि है इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15/03/ 2025  कर सकते है और आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 1/04/2025  है संबंधित क्षेत्र में योग्यता रखने वाले जितने भी उम्मीदवार हैं निर्धारित तिथि से उन सभी को पहले आवेदन करना और वैकेंसी के लिए  27 फरवरी  2025  को नोटिफिकेशन लागू कर दिया गया है। Allahabad High Court Research Associates 2025 परीक्षा की  पूरी जानकरी नीचे दी गयी है ।

Read More: Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025: राजस्थान हाई कोर्ट सिविल जज भर्ती 44 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

Allahabad High Court Research Associates Recruitment 2025- इलाहाबाद उच्च न्यायालय   रिसर्च  एसोसिएट्स भर्ती 2025

इलाहाबाद उच्च न्यायालय   रिसर्च  एसोसिएट्स 36 रिक्त  पद के लिए   नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो उम्मीदवार ACH रिसर्च  एसोसिएट्स भर्ती में  आवेदन करने के लिए पात्रता रखते है वे आवेदन कर सकते है यह फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों   माध्यम  से आवेदन की मांग की गई है   15 मार्च  2025  से ऑनलाइन का आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी  ऑफलाइन आवेदन भरने   की आखिरी तिथि  1 अप्रैल 2025 है आप आवेदन कर सकते है ।

आवेदन शुल्क

इस आर्टिकल में हम आपको बता दे कि इस ACH रिसर्च  एसोसिएट्स भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको शुल्क केटेगरी के अनुसार आप सभी का अलग-अलग निर्धारित किया गया है  सामान्य और अन्य जति के आवेदन शुल्क ₹500 रुपये रखा गया है और अन्य वर्ग ओबीसी और बीसी के लिए ₹500 रूपये का आवेदन शुल्क रखा गया है अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए ₹500 रुपये आवेदन शुल्क की रकम लागू की गई है । यह शुल्क एक बार  पंजीकरण के लिए है  उम्मीदवार एक बार भुकतान करने  के बाद  अभ्यर्थी  को बार –  बार  शुल्क नहीं देना पडेगा, परीक्षा  शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , या नेटबैंकिंग के माध्यम की जाएगी  ।

पदों का रिक्त विवरण

आपकी जानकारी के लिए बता दे की  Allahabad High Court Research Associates 2025  में रिक्त 36 पदों पर भर्ती निकाली है इलाहाबाद उच्च न्यायालय   रिसर्च  एसोसिएट्स भर्ती 2025 के लिए  में रिक्त पदों की भर्ती निकाली  गयी है । जो भी अभ्यर्थी  इच्छुक है वह आवेदन कर सकते है ।

शैक्षणिक योग्यता

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस वैकेंसी में शैक्षणिक योग्यता किसी भी मन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  LLB की डिग्री प्राप्त हो   उत्तीर्ण की हो LLB कानून स्नातक की डिग्री 3 से 5 वर्ष तक  होनी चाहिए और जो अंतिम वर्ष LLB में उपस्थित उम्मीदवार भी इसके पत्र होंगे  तब जाकर अभ्यर्थी  को इस पद  के लिए नियुक्त किया जा सकता है और  अधिक जानकारी के लिए पूर्ण नोटिफेक्शन में आप जाकर पढ़े । यहां से अधिसूचना डाऊनलोड करे

आयु सीमा

इस वैकेंसी  में आवेदन करने के लिए कितनी उम्र निर्धारित होनी चाहिए तो हम आपको बता देते हैं कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए आभर्ती के Allahabad High Court Research Associates Recruitment  2025 के   अनुसार आयु में  अतिरिक्त छूट मिल सकती है ।

Read More: RSMSSB Driver Recruitent 2025: RSMSSB ड्राइवर वेकेंसी 2756 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन हुआ जारी यहां से करे आवेदन

कैसे करे आवेदन -Allahabad High Court Research Associates Recruitment 2025

  • इस वैकेंसी का आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in/ पर जाए ।
  • इच्छुक उम्मीदवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2025  में आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना पढ़े।
  • होम पेज पर जाकर नोटिफेक्शन पर क्लिक करे
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक करें वन टाइम रजिस्ट्रेशन करे
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी सभी जरूरी दस्तावेज  पात्रता , आईडी प्रमाण , पता  विवरण  आदि  डॉक्यूमेंट की जाँच करे और अपलोड करे
  • फ़ीस जमा करके फॉर्म को समिट कर दे।
  • और पूर्ण रूप से सबमिट किये गए फॉर्म का  प्रिंटआउट निकलकर रख ले

Leave a Reply