ऑफ रोंडिंग का राजा बनकर आया Mahindra Thar ROXX, क्रेजी लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Mahindra Thar ROXX – पिछले कुछ वर्षों में ही महिंद्रा की थार को भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑफ-रोड वाहनों में शुमार होते हुए देखा गया है।

Mahindra Thar ROXX

इस एसयूवी की मज़बूत बनावट, कहीं भी जाने की क्षमता और आधुनिक सुविधाओ ने इसे हर उम्र के व्यक्ति और ग्रामीण से लेकर शहरी व्यक्ति तक की पहली पसंद बना दिया है, जिसे देखते हुए महिंद्रा की ओर से अब Mahindra Thar ROXX पेश की गई है।

महिंद्रा की ओर से महिंद्रा थार रॉक्स में डीज़ल और पेट्रोल पर आधारित 2184 cc का दमदार Engine प्रदान किया गया है, इस एसयूवी में 4WD और RWD दोनों ही ऑप्शन देखने को मिलते है। महिंद्रा की नई थार को Bharat NCAP में 5 Star Safety Rating प्राप्त हुई है। 

Mahindra Thar ROXX Features 

इस कार में 10.25 inch की टचस्क्रीन डिस्पले के साथ साथ Radio, Bluetooth Connectivity, Android Auto, Apple CarPlay 6 Speakers जैसे अनेक एंटरटेनमेंट फीचर्स प्रदान किए गए हैं।

इस एसयूवी में Air Conditioner, Heater, Parking Sensors, KeyLess Entry, Air Quality Control, Cruise Control, Ventilated Seats, Automatic Climate Control जैसे अनेक फीचर्स भी प्रदान किए गए हैं।

महिंद्रा की ये न्यू थार एक सेफेस्ट SUV है, क्योंकि इसमें 6 Airbag के साथ साथ Anti-lock Braking System, Central Locking, Child Safety Locks, Seat Belt Warning, Speed Alert, Blind Spot Camera, 360 View Camera जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स के अलावा ADAS Feature भी प्रदान किए गए हैं।

Mahindra Thar ROXX Engine 

Mahindra Thar ROXX 2184 cc के दमदार इंजन के साथ आती है, जो 172bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-Speed Gearbox देखने को मिलता है। इसमें आगे और पीछे दोनों ही तरफ 19 इंच के एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

Mahindra Thar ROXX Mileage 

महिंद्रा थार रॉक्स बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ-साथ अच्छे माइलेज के साथ भी आती है, क्योंकि ये डीजल वेरिएंट में 15.2 kmpl का माइलेज प्रदान करती है, और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 57 लीटर है।

Mahindra Thar ROXX Price 

भारतीय बाजार में महिंद्रा की ओर से महिंद्रा थार रॉक्स के कई अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिस कारण इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन इस एसयूवी का Ex-Showroom Price 12,99,000 रुपए है।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top