लॉन्च हुई प्रीमियम लुक में बवाल Nissan Micra EV, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा 408KM की ड्राइविंग रेंज

Nissan Micra EV: निसान मोटर्स कंपनी ने अपनी नई निशान Micra इलेक्ट्रिक वाहन को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है.

Nissan Micra EV

यह 408KM की सिंगल रेंज में यात्रा को तय करती है. आइए डिटेल्स में निसान की इस ईवी कार के बारे में बताते है.

Nissan Micra EV Features

निसान की नई माइक्रा ईवी में जबरदस्त डिजाइन मिलने वाला है. यह कार की लंबाई 4 मीटर से कम होने वाली है. इस कार में सर्कुलर डे-टाइम रनिंग लाइट्स और स्टालिश हेडलाइट्स मिलते है.

इसमे 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते है. ईवी कार के केबिन में स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है, यह 10.1-इंच स्क्रीन स्क्रीन के साथ आता है. इसमे फिजिकल बटन मिलता है,

जो एयर वेट्स के लिए काफी मजेदार फीचर है. इसमे वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 326 लीटर का बूट स्पेस के साथ कई आधुनिक फीचर्स मिलते है.

Nissan Micra EV Battery and Range

नई निसान Micra EV में दो बैटरी ऑप्शन मिलते है. जिसमे 40kWh और 52kWh की दमदार बैटरी मिलती है. यह 100KW के फ़ास्ट चार्जिग के साथ आती है,

40kWh की बैटरी में 122hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला मोटर मिलता है. वही इसके 52 kWh बैटरी में 150 hp की पावर और 245 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला मोटर मिलता है.

Nissan Micra EV Range

नई निसान माइक्रा इलेक्ट्रिक 40kWh बैटरी वाली कार एक बार फुल चार्ज करने पर 308KM तक की रेंज तय करती है. वही 52kWh बैटरी वाली कार एक बार फुल चार्ज करने पर 408KM तक की रेज तय करती है.

Nissan Micra EV Price

नई निसान माइक्रा ईवी कार को 15 लाख रुपया से लेकर 20 लाख रुपया तक की कीमत में पेश किया गया है, अभी यह कार भारत मे लॉन्च नही हुई है. इस साल के अंत तक कार को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने की अभी पक्की जानकारी नही है.

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top