Hyundai Ioniq 5: हुंडई मोटर्स की अपडेटेड ईवी कार आइकॉनिक 5 का इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी आकर्षक डिजाइन देखने को मिलने वाला है. इसमे कई बदलाव भी देखने को मिलते है.

यह एक्सयूवी कार एक बार फुल चार्ज करने पर 631KM तक कि यात्रा को आसानी से तय कर सकते है.
इसकी कीमत 46 लाख रुपया के आस पास है. आपको डिटेल्स में ह्युंडई के इस कार के बारे में जानकारी देने वाले है.
2025 Hyundai Ioniq 5 Features
ह्युंडई की फेसलिफ्ट कार में नया डिजाइन देखने को मिलता है, जिसमे फ्रंट और रियर में बंपर मिलता है. अलॉय व्हील्स में डुअल-टोन एरोडायनामिक डिजाइन मिलता है.
कार में बॉक्सी एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ अपडेट वर्जन मिलता है. कार में डुअल 12.3-इंच की स्क्रीन मिलती है,
इसमे सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल-जोन ऑटो जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलते है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते है।
Hyundai Ioniq 5 Battery and Range
हुंडई Ioniq 5 में 72.6 kWh का दमदार बैटरी पैक मिलती है. जो 217 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता को उत्पन करती है. यह बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 631 किलोमीटर तक कि यात्रा को बड़ी आसानी से तय कर सकते है.
इस कार से 100KM की स्पीड को 7.6 सेकेंड में पकड़ सकते है. एक्सयूवी कार में बूट स्पेस 527 लीटर का मिलता है, जिसे 1,587 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
Hyundai Ioniq 5 Price
हुंडई के इस एक्सयूवी कार की एक्स शोरूम कीमत 46 लाख रुपया के आस पास है. यह हुंडई की कीमत आपके शहर के हिसाब से कम या फिर ज्यादा भी हो सकती है. इस कार को आप हुंडई डीलर्सशिप पर खरीद सकते है.