Bajaj Pulsar 125: भारतीय बाजार में बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल काफी लोकप्रिय है। बजाज की पल्सर 125 की अलग ही पहचान है,

पल्सर 125 में एक लीटर पेट्रोल में 50KM का माइलेज मिलता है, इस बाइक में दमदार इंजन के साथ कई एडवांस फीचर्स मिलते है।
Bajaj Pulsar 125 Features
बजाज पल्सर 125 बाइक कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते है। बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉग ब्रेक सिस्टम मिलता है, इसके साथ ही ट्यूबलेस टायर फिटिंग के साथ मजबूत बॉडी फ्रेमिंग सिस्टम भी मिलता है।
मोटरसाइकिल दो वेरिएंट में आती है, जिसमे सिंगल सीट और स्प्लिट ऑप्शन मिलता है। बाइक में टर्न सिग्नल लैंप, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बजाज पल्सर 125 में डिजिटल मीटर मिलता हैं।
Bajaj Pulsar 125 Engine
बजाज पल्सर 125 बाइक में 124.4cc का DTS-i इंजन मिलता है। यह इंजन 11.8PS 8500rpm और 10.8NM 65rpm का पीक टॉर्क को जनरेट करता है। इंजन में दो पिस्टन मिलते है, इस बाइक के इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता हैं।
इसमे फ्यूल टंकी 11.5 लीटर क्षमता की मिलती है। बाइक 0 से लेकर 40KM की स्पीड को 3.28 सेकंड में तय करती है। वही इस बाइक को 0 से 100KM की प्रतिघंटा की स्पीड को तय करने में 25.85 सेकंड लगते है।
Bajaj Pulsar 125 Mileage
बजाज पल्सर 125 बाइक में टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलती है। यह एक लीटर पेट्रोल में 50 से लेकर 55 किलोमीटर का माइलेज को प्रदान करती है। बजाज पल्सर 125 बाइक में आपको 140KG वजन मिलता है।
Bajaj Pulsar 125 Price
बजाज पल्सर 125 बाइक भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय बाइक है। इस बाइक को एक्स शोरूम कीमत 85,549 से लेकर 93,613 रुपया में खरीद सकते है। यह कीमत आपके शहर के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती हैं।