New TATA Nexon – टाटा मोटर्स की ओर से भारत में एक से बढ़कर एक गाडियां लांच की जा रही है, जिसमें सर्वाधिक प्रसिद्ध TATA Nexon है, टाटा की इस कार को भारतीय ग्राहकों द्वारा इतना पसंद किया गया, कि अब कंपनी इसे दोबारा लॉन्च कर रही है।

टाटा की यह कार भारत की सबसे सेफेस्ट कारों में से एक है, क्योंकि इस कार को ग्लोबल एंड कैप और भारत एंड कप में इसकी सेफ्टी के लिए फाइव रेटिंग प्राप्त हुई है।
टाटा की ओर से New TATA Nexon में कई सारे ऐसे नए फीचर्स प्रदान किए गए हैं, जो टाटा नेक्सोंन के पिछले किसी भी मॉडल में नहीं देखने को मिले थे।
New TATA Nexon Features
न्यू टाटा नेक्सोंन में 10.24 Inch की टच स्क्रीन के साथ साथ Wireless Phone Charging, Bluetooth Connectivity, Android Auto, Apple CarPlay जैसे अनेक एंटरटेनमेंट फीचर्स देखने को मिलते है।
वहीं अगर बात की जाए सेफ्टी फीचर्स की, तो इस कार में 6 Airbags, Anti-lock Braking System, Anti-Theft Alarm, Speed Alert, Seat Belt Warning के साथ-साथ कई सारे ADAS Feature भी प्रदान किए गए हैं।
इसके Exterior में आपको Adjustable Headlamps, Rain Sensing Wiper, Rear Window Wiper, Rear Window Washer, Rear Window Defogger जैसे अनेक फीचर देखने को मिलेंगे।
New TATA Nexon Engine
न्यू टाटा नेक्सोंन में 1497 cc का दमदार डीजल इंजन भी देखने को मिलता है, जो 113.31bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6 Speed AMT Gearbox प्रदान किया गया है।
नेक्सोंन बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ 24.08 kmpl का बेहतरीन माइलेज देने में भी सक्षम है, वहीं अगर बात की जाए टॉप स्पीड की, तो ये कार 180 kmph की तेज रफ्तार से दौड़ भी सकती है।
New TATA Nexon Price
New TATA Nexon तीन फ्यूल टाइप ऑप्शन Diesel, Petrol और CNG के साथ देखने को मिलती है, जिस कारण इसकी कीमतों में इसके वेरिएंट के अनुसार बदलाव देखने को मिलता है, जबकि इसका Ex Showroom Price 7,99,990 रुपए है।