Realme Narzo N61 – रियलमी कंपनी ने अपने तगड़े मोबाइल को भारतीय मोबाइल बाजार में 19 जुलाई 2024 को ही लॉन्च कर दिया था।

इस फोन का नाम रियलमी नर्जो n 61 है। जिसमें फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर मौजूद किए गए हैं। यदि आपको रियलमी नर्जो n61 फीचर के बारे में जानना है तो नीचे के आर्टिकल को पढ़े
Realme Narzo N61 Features
रियलमी कंपनी ने इस 5G फोन में टच स्क्रीन का साइज 6.74 इंच का दिया हुआ है। इसके अलावा 720 * 1600 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह मोबाइल एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। साथ ही साथ यूनिसॉक टी 612 का प्रोसेसर मॉडल दिया हुआ है।
मार्केट में यह फोन आपको Marble Black और Voyage Blue जैसे कलर वेरिएंट में मिल जाएगा। साथ में 6/128जीबी का स्टोरेज वेरिएंट भी मौजूद है।
Realme Narzo N61 Camera & Battery
कंपनी ने बैक साइड में दो कैमरा दिया हुआ है। जिसमें से प्राइमरी कैमरा 32 मेगाएक्सेल का है और वीडियो कॉलिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया हुआ है।
स्मार्टफोन को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर है और बैटरी क्षमता 5000mAh की प्रदान की गई है।
Realme Narzo N61 Price
अब चलिए हम लोग रियलमी नर्जो n 61 का कीमत कितना है? के बारे में जान लेते हैं। मार्केट में इस फोन का शुरुआती कीमत 8,499 है। उम्मीद है कि बहुत जल्द इस फोन का 5जी वेरीअन्ट मार्केट में लॉन्च हो जाएगा।