Royal Enfield Classic 250: रॉयल एनफील्ड को लग्जरी बाइक का दर्जा मिला है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 में ABS ब्रेक सिस्टम मिलता है, यह बाइक 35KM के माइलेज के साथ आती है,

इसमे आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिलते है। आइए डिटेल्स में रॉयल एनफील्ड क्लासिक्स 250 के बारे में जानते है।
Royal Enfield Classic 250 Features
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 बाइक में ब्रेक और क्लच लीवर, एक्जॉस्ट पाइप, क्रैंककेस और वायर स्पोक मिलता है। बाइक में आपको 4 वेरियंट ऑप्शन में मिलेगी, यह बाइक 6 कलर में आती है, बाइक में आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक सिस्टम मिलता है,
इसमे एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। इसके सीट पर कुछ बदलाव किए गए है, बाइक में सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम को हटा कर ट्विन डाउनट्यूब को जोड़ा गया है, इसमें 19 और 18 इंच का स्पोक वील्स मिलता हैं।
Royal Enfield Classic 250 Engine
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 में दमदार इंजन मिलता है, जिसमे 249cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 6500 आरपीएम और 18 बीएचपी के साथ आता है, इसमे 4000 आरपीएम पर 22 एनएम का टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता है।
इसमे 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक का वजन 145 किलोग्राम है। बाइक को 80 से 100 को स्पीड पर चलाने पर इसका इंजन कांपता नही है।
Royal Enfield Classic 250 Mileage
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 में दमदार माइलेज मिलता है, बाइक में टॉप स्पीड 120KM प्रति घंटा की मिलती है। इसमे फ्यूल टैंक 13 लीटर का मिलता है, यह 1 लीटर पेट्रोल में 35KM का माइलेज को प्रदान करती है।
Royal Enfield Classic 250 Price
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 बाइक को 1.30 लाख रुपया से लेकर 1.50 लाख रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। बाइक को रॉयल एनफील्ड डीलर्सशिप से खरीद सकते है।