Tata Tiago EV : इलेक्ट्रिक की दुनिया में टाटा कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक गाड़ी को पेश कर दिया है। जिसका नाम टाटा टियागो EV है।

टाटा नेक्सोन को पिछड़कर टाटा टियागो इलेक्ट्रिकल कार लाखों की पहली पसंद बन गई है। इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा है।
यदि आपको भी अपने घर के लिए कम बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदनी है तो आप टाटा टियागो इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ देख सकते हैं।
Tata Tiago EV Features
टाटा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिकल व्हीकल में बैटरी 44 kwh का दिया है। जो 74 bhp का पावर और 114 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
कंपनी ने इसमें पांच डोर दिया है। टाटा टियागो इलेक्ट्रिकल व्हीकल गाड़ी में पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
विद्या पिक्चर की बात करें तो इसमें दो इलेक्ट्रॉनिक ट्रिप मीटर, सपोर्ट मोड, कॉमन फैन स्पीड कंट्रोल, एक ऑटोमेटिक गियर, remote central locking, single zone front AC और केबिन बूट एक्सेस मिलेगा।
Tata Tiago EV Range
Cardekho के ऑफिशल साइट द्वारा बताया गया है कि इस इलेक्ट्रिकल व्हीकल का रेंज 250 किलोमीटर से 315 किलोमीटर है।
Tata Tiago EV Price
यदि हम टाटा टियागो इलेक्ट्रिकल व्हीकल की कीमत के बारे में जाने तो, इसका शुरुआती कीमत 8.53 लाख रुपए से होती है।