Ultraviolette Tesseract Scooter: महंगे पेट्रोल से राहत के लिए अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद रहे है. अल्ट्राविओलेटते का स्कूटर को खूब पसंद किया जा रहा है,

इसमे सिंगल चार्ज में 260 KM तक कि यात्रा को आसानी से तय कर सकते है. इसकी अधिकतम स्पीड 120KM प्रति घण्टा की है. आइए डिटेल्स में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देते है.
Ultraviolette Tesseract Scooter Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार कलर ऑप्शन मिलने वाला है, जिसमे डेजर्ट सैंड, सोनिक पिंक, सोलर व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक कलर मिलता है.
इसमे 7 इंच की टच स्क्रीन डैशबोर्ड मिलता है. लेफ्ट राइट नेविगेशन, और राइड एनालिटिक्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमे 34 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है।
सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर में RADAR टेक्नोलॉजी, कोलिजन एवॉइडेंस सिस्टम, इंटीग्रेटेड डैशकैम मिलता है. यह स्कूटर लाइट वेट प्लेटफॉर्म पर बेस्ट है, सेफ्टी के लिए इसमे डिस्क ब्रेक मिलते हैं, इसके साथ ही यूएसबी पोर्ट, ब्लूएटूथ कनेकविटी का भी फीचर्स मिलता है.
Ultraviolette Tesseract Scooter Battery
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 kWh की दमदार बैटरी मिलती है, इसमे 20 HP पावर का दमदार मोटर मिलता है. यह सिंगल चार्ज में बड़ी आसानी से 260KM तक की यात्रा को आसानी से तय कर सकते हैं.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से लेकर 80 किलोमीटर को स्पीड को मात्र 2.9 सेकंड में हासिल कर सकता है. यह अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घण्टा की स्पीड से चलता है.
Ultraviolette Tesseract Scooter Price
कंपनी ने Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले भारतीय बाजार में 1.20 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया था, जिसके बाद कंपनी ने Ultraviolette Tesseract स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी हैं,
जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपया हो गई है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर समय समय पर डिस्काउंट को भी देती रहती है.