कौड़ियों के भाव ले जाएं Vivo का तगड़ा 5G फ़ोन, 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा सुपर फास्ट चार्जर

Vivo T2 Pro 5G : आज के इस लेख में हम आपको वीवो के एक नए 5G फोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसका नाम वीवो t2 प्रो 5G है। 

Vivo T2 Pro 5G
Vivo T2 Pro 5G

इस फोन का लुक बहुत ही लग्जरी है। इसके साथ ही साथ इसमें फीचर भी बहुत ही तगड़े दिए गए हैं। चलिए इसके तगड़े फीचर को जानते हैं

Vivo T2 Pro 5G Features And Specification 

Camera – इस फोन में आपको फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलेगा। इसके अलावा 64 एमपी और 2mp के ड्यूल बैक कैमरे मिलेंगे। 

Battery – इसमें आप सभी ग्राहकों को 4600mAh की Li-Po बैटरी मिलेगी। इसके अलावा 66w का फ्लैगशिप फास्ट चार्ज दिया गया है। 

Colour Option – मार्केट में यह फोन आप लोगों को Dune Gold और New Moon Black जैसे कलर वेरिएंट में मिलेगा। 

Display – यदि हम इसमें मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो इसमें टच स्क्रीन का साइज 6.78 इंच, पिक्सल डेंसिटी 389 ppi 9038 का रिफ्रेश रेट और स्क्रीन का रेजोल्यूशन पिक्सल का आता है।  

Processor – वीवो t2 प्रो 5G स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन पर डिपेंडेंट है। साथ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200, Octa Core प्रोसेसर मॉडल इस्तेमाल किया गया है।

RAM And ROM – वीवो कंपनी ने इसमें 8GB का रैम तथा 128GB/256GB का 2 Storage वेरिएंट दिया हुआ है।  

Vivo T2 Pro 5G Price Detail 

वैसे मार्केट में इस फोन का शुरुआती कीमत 22,999 से होती है। आपको ही पता होगा कि प्रत्येक फोन का कीमत उसके स्टोरेज वेरिएंट पर निर्भर करता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top