Vivo V50 5G – वीवो का एक नया फोन मार्केट में लॉन्च होती ही हाहाकार मचाने वाला है। इसने फोन का नाम कंपनी ने वीवो वी50 5G रखा है।

आज हम लोग वीवो कंपनी द्वारा लांच किए गए इस नए फोन के प्रीमियम लुक और आकर्षक फीचर के बारे में जानेंगे। चलिए नीचे पढ़ते हैं
Vivo V50 5G Features
वीवो v50 5G फोन में फुल मला डिस्प्ले का साइज 6.77 इंच का दिया गया है साथ में ग्लास फिनिश रेयर पैनल पर 7.39 एमएम का पतली बॉडी दिया गया है। वहीं रिफ्रेश रेट भी 120 हर्ट्ज का है।
यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित बनाया गया है जिसको बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s gen 3 आफ्टर कोर प्रोसेसर मौजूद है।
Vivo V50 5G Camera & Battery
वीवो कंपनी ने इस फोन में फ्रंट कैमरा 50MP का दिया हुआ है साथ ही साथ दो बैक कैमरे दिए हैं जो 50-50 एमपी के हैं।
इसके अलावा 90 वाट का फास्ट चार्जर है जो फोन को मात्र 29 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। वही 6000mAh की बड़ी बैटरी का सेटअप भी दिया गया है
Vivo V50 5G Price
इसमें 8GB/128GB तथा 8/256GB स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है। वहीं इस फोन का शुरुआती कीमत 34999 है।