Bank Holiday : कल गुरुवार को सभी बैंको की रहेगी छुट्टी , ज्यादातर बैंक ग्राहक के मन एक प्रश्न होगा की RBI ने क्यों दी है 20 फरवरी को बैंको की छुट्टी क्यों दी है। आपकी जानकरी के लिए बता दे की बैंक गुरूवार को मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे ।
Bank Holiday On 20 Fabruary 2025: 20 फरवरी गुरुवार को सभी बैंको की छुट्टी रहने वाली है ज्यादातर बैंक ग्राहकों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की आखिर इस दिन बैंक क्यों बंद रहेंगे RBI ने 20 फरवरी को छुट्टी बैंको को क्यों दी है । यह छुट्टी अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बंद रहेंगे । RBI ने यहाँ बैंको को छुट्टी दी है बाकि सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे RBI ने दो राज्यों में ही बैंक बंद (Bank Holiday) रहने के लिए के लिए क्यों कहा है आइये जानते है ।
20 फरवरी गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक Bank Holiday :
20 फरवरी 2025 को ईटानगर और आइजोल में राज्य दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे । अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के लिए यह दिन बहुत खास महत्व रखता है इस अवसर पर बैंक ,सरकारी दफ्तर और कई संस्थान बंद रहेंगे । राज्य दिवस के खास मौके पर यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मान समारोह और परेड आयोजित होते है यहां लोग बड़े ख़ुशी और उल्लास के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेते है और अपने राज्य की समृद्धि विरासत का जश्न मनाया जाता है ।
बैंक से जुड़े काम पहले करे , डिजिटल सेवाएं रहेगी जारी
जो ग्राहक 20 फरवरी को बैंकिग सेवाओं का उपयोग करने की योजना बना रहे थे , उन्हें सलाह दी गयी है की वे अपने सभी आवश्यक बैंकिग कार्य को एक दिन पहले या बाद में निपटाए , हालांकि मोबाइल बैंकिग , नेट बैंकिग और एटीएम सेवाएं इस दिन भी सुचारु रूप से संचालित रहेगी , जिसे बैंक ग्राहको को लेन – देन में कोई दिक्क्त नहीं होगी ।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) ने फरवरी 2025 के लिए बैंको की छुट्टियों की सूचि जारी की है , फरवरी में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेगा , जिसमे वीकेंड की छुट्टिया ( शनिवार और रविवार ) की भी शामिल की गयी है।
Read More: Today Gold Rate : 19 फरवरी 2025 को 22 और 24 कैरेट सोने के ताजा रेट जाने
RBI ने जारी की छुट्टियों की सूचि फरवरी 2025 में बैंक छुट्टियां – राज्यों के अनुसार
राष्टीय और स्थानीय अवकाश पर बैंकिग सेवाएं पर प्रभाव
बैंक केवल राष्टीय अवकाश पर ही नहीं , बल्कि राज्यों के स्थनीय जयंती और त्योहारों पर भी बंद रहते है , इस लिए हर राज्यों में बैंको की छुट्टिया की संख्या भिन्न – भिन्न होती है ।
RBI द्वारा जारी बैंक अवकाश Bank Holiday
19 फरवरी बुधवार : छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर मुंबई , नागपुर और बेलापुर पर बैंक बंद रहेगा ।
20 फरवरी गुरूवार : ईटानगर और आइजोल में राज्य दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे ।
26 फरवरी बुधवार : आइजोल , अहमदाबाद , बेंगलुरु , भोपाल , बेलापुर , चंडीगढ़ , भूनेष्वर , देहरादून , जयपुर , हैदराबाद , जम्मू , कानपुर , लखनऊ , कोच्ची , मुंबई , रायपुर , नागपुर , रांची , शिमला , त्रिवंतमपुरम, दिल्ली और श्री नगर में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे ।
बैंको की वीकेंड छुट्टिया Bank Holiday
इसके आलावा बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते है ।
16 फरवरी ,रविवार : साप्ताहिक अवकाश ।
22 फरवरी शनिवार : चौथा शनिवार ।
23 फरवरी , रविवार : साप्ताहिक छुट्टी ।
बैंक बंद होने से पहले ये जरुरी काम निपटाए
अगर आपके पास कोई जरुरी बैंकिग काम है , जैसे मनी ट्रांसफर करना , चेक जमा करना , नगद निकासी या ड्राफ्ट बनवाना , तो बैंक बंद होने से पहले अपने जरुरी काम निपटा ले , हालांकि UPI , मोबाइल बैंकिग , नेट बैंकिग ,IMPS जैसी डिजिटल बैंकिग सेवाएं और एटीएम सेवाएं 24/7 संचालित रहेगी , जिसे ग्राहको को लेन – देन में कोई दिक्क्त नहीं होगी ।
अपने शहर में बैंक की छुट्टी कैसे पता करे?
Bank Holidayअगर आपको अपने शहर में बैंक बंद है या नहीं , तो इसके लिए आपको RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है , इसके आलावा आप अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर छुट्टिओ की जानकारी पा सकते है ।