इंफिनिक्स कंपनी ने 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 4GB वर्चुअल रैम के साथ एक नया स्मार्टफोन इंफिनिक्स स्मार्ट 8 लॉन्च किया है, जिसमें DTS स्पीकर, DTS प्रोसेसिंग साउंड तथा क्वॉड एलइडी रिंग फ्लैश फीचर दिया गया है।

तो आइए जानते हैं, Infinix Smart 8 स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Infinix Smart 8 Smartphone All Features And Specification
Camera – इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है तथा पीछे वाले भाग में 50MP वाइड एंगल कैमरा के साथ AI Cam तथा AR Shot का फीचर दिया गया है।
Battery – इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।
Colour Option – इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन को Timber Black, Rainbow Blue, Shiny Gold तथा Galaxy White कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन में 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच Color आईपीएस स्क्रीन दिया गया है, जो 267 PPI पिक्सल डेंसिटी और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Processor – इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन में 2.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
Weight & Dimension – फोन का कुल वजन 189 ग्राम तथा डायमेंशन 75.6×163.6×8.5mm है।
Release Date – इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन को 13 जनवरी 2023 को रिलीज किया गया था।
Infinix Smart 8 Smartphone Price Detail
इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन के (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) का प्राइस 8,999 रूपए है।