रद्दी के भाव में लॉन्च हुआ Poco का प्रीमियम 5G फ़ोन, DSLR कैमरा के साथ मिलेगा 5000mAh की बड़ी बैटरी

पोको कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ पोको X7 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस तथा IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दिया गया है। फोन का वजन 195 ग्राम तथा डायमेंशन 74.24×160.95×8.45mm है। 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Poco X7 Pro

तो आइए जानते हैं, Poco X7 Pro स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में। 

Poco X7 Pro Smartphone Features And Specification 

Camera – पोको X7 प्रो स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.5 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में 20MP सेल्फी कैमरा मिलता है।  

Battery – पोको X7 प्रो स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – पोको X7 प्रो स्मार्टफोन को  

Yellow, Obsidian Black तथा Nebula Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – पोको X7 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच Color AMOLED स्क्रीन के साथ 1220×2712 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 446 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। 

Processor – पोको X7 प्रो स्मार्टफोन में 3.25 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400  अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – पोको X7 प्रो स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB Storage में पेश किया गया है। 

Release Date – पोको X7 प्रो स्मार्टफोन को 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया था।

Poco X7 Pro Smartphone Price Detail 

पोको X7 प्रो स्मार्टफोन के (8GB रैम +256GB स्टोरेज) की कीमत 23,999 रूपए है तथा (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 25,999 रूपए है।

Leave a Reply