जब प्यार की बात आती है तो , प्यार उम्र नहीं देखता है यह कुछ बॉलीवुड जोड़ियों ने साबित करके दिखाया है , रणबीर कपूर – आलिया भट्ट , विक्की कौसल – कटरीना कैफ , सिद्वार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी तक , यहाँ बी टाउन की उन जोड़ियों के बारे में बतायेगे , जिनके बीच अपने लाइफ पार्टनर के बिच उम्र का बड़ा अंतर है ।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट:

रणवीर कपूर का जन्म 28 सितम्बर 1982 में हुआ था यह एक भारतीय अभिनेता है, और यह ऋषिकपूर और नीतू सिंह के बेटे है , और इनकी उम्र 41 साल के हो चुके है वही दूसरी तरफ आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 में हुआ था और यह एक हिंदी फिल्मो में काम करती है , अभी इनकी उम्र 30 साल के हो चुकी है , और रणबीर कपूर से 11 साल की छोटी है , रणबीर की उम्र आलिया भट्ट से बहुत ज्यादा है कहते है प्यार कभी किसी से उम्र देख कर नहीं होता है , लेकिन इन बॉलीवुड जोड़े ने प्यार की परिभासा को सत्य कर दिया है इन दोनों की उम्र ने लोगो को आश्चर्यचकित कर दिया है , रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हाल में दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है ,
सिद्वार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी :

बॉलीवुड की इस सुपर जोड़ी ने हाल में एक दूसरे शादी कर ली मुंबई की रहने वाली कियारा अडवाणी और दिल्ली के सिद्वार्थ मल्होत्रा ने राज्य स्थान में दोनों शादी के बंधन में बंद गए ,16 जनवरी 1985 को सिद्वार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ था 31 जुलाई 1992 को कियारा आडवणी का जन्म मुंबई में हुआ था ,en दोनों की उम्र में करीब सात साल का अंतर है।
विक्की कौसल – कटरीना कैफ:

कटरीना कैफ और विक्की कौसल दिसम्बर 2021 को शादी के बंधन में बांध गए , इस जोड़े में पांच साल का अंतर है कटरीना कैफki उम्र 38 साल है और वही दूसरी तरफ विक्की कौसल की उम्र 33 साल के है ।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास:
निक जोनस अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा से 10 साल छोटे है । इस खूबसूरत जोड़े ने 2018 में शादी के बंधन में बांध गए थे । प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 1 दिसम्बर 2021 को अपनी तीसरी सालगिरह मनाई ।
ये भी पढ़े –Rashmika mandanna Upcoming movies:रश्मिका मंदांना की फिल्में देखे यहां लिस्ट