रियलमी कंपनी ने 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन, डार्क मोड तथा आई कंफर्ट फीचर के साथ रियलमी P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें 14GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।

तो आइए जानते हैं, Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में।
Realme P3 Ultra 5G Smartphone Features And Specification
Camera – रियलमी P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – रियलमी P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन में 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – रियलमी P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन को Glowing Lunar White, Orion Red तथा Neptune Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – रियलमी P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन में 6.83 इंच Color AMOLED स्क्रीन के साथ 1272×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 450 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।
Processor – रियलमी P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन में 3.35 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – रियलमी P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB Storage में पेश किया गया है।
Release Date – रियलमी P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन को 19 मार्च 2025 को लॉन्च किया गया था।
Realme P3 Ultra 5G Smartphone Price Detail
रियलमी P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 24,999 रूपए है तथा (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 26,999 रूपए है।