Redmi ने दिया दमदार ऑफर अपने स्मार्टफ़ोन पर, 6GB रैम 64GB का स्टोरेज के साथ मिलेगा 33W का फ़ास्ट चार्जर

रेडमी कंपनी ने IP53 वॉटर रेसिस्टेंट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ एक नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 SE लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस, 83.5% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो तथा Beidou जीपीएस दिया गया है। 

Redmi Note 11 SE

तो आइए जानते हैं, Redmi Note 11 SE स्मार्टफोन के  फीचर्स के बारे में। 

Redmi Note 11 SE Smartphone Features And Specification 

Camera – रेडमी नोट 11 SE स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.9 अपर्चर वाला 64MP (मेन) कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (डेप्थ सेंसर) और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (Depth Sensor) दिया गया है तथा 13MP का सेल्फी कैमरा है।  

Battery – रेडमी नोट 11 SE स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है तथा 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – रेडमी नोट 11 SE स्मार्टफोन को  Bifrost Blue, Space Black, Cosmic White तथा Thunder Purple कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – रेडमी नोट 11 SE स्मार्टफोन में 6.43 इंच Color सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 409 PPI की पिक्सल डेंसिटी  और सनलाइट मोड 2.0 फीचर के साथ आता है। 

Processor – रेडमी नोट 11 SE स्मार्टफोन में 2.05 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – रेडमी नोट 11 SE स्मार्टफोन को 6GB रैम और 64GB Storage में पेश किया गया है। 

Release Date – रेडमी नोट 11 SE स्मार्टफोन को 26 अगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था।

Redmi Note 11 SE Smartphone Price Detail 

रेडमी नोट 11 SE स्मार्टफोन के (6GB रैम + 64GB स्टोरेज) की कीमत 11,490 रूपए है। 

Leave a Reply