सस्ते में Redmi ने लॉन्च किया अपना धाकड़ 5G फ़ोन, 5500mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा 8GB रैम 256GB स्टोरेज

Redmi Note 14 Pro – इस फोन में एमोलेड डिस्प्ले, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और ज्यादा 5500mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स आते हैं।

Redmi Note 14 Pro

इस फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा, 8GB की गजब की रैम और अन्य कई मस्त विशेषताएं जैसे दो रोम आदि मिल रहे है।

इस लेख में इस फोन की सभी जानकारी आपको आगे मिल रही है तो आइए इसके फीचर्स, कीमत आदि के बारे में सब कुछ जानने वाले है।

Redmi Note 14 Pro Features  Information Hindi

Display – इस फोन में 3 हजार nits की ब्राइटनेस डेंसिटी और 1260 x 2712 पिक्सल्स का स्क्रीन रिजॉल्यूशन आता है।  16 सेंटीमीटर से बड़ी की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन आती है।

Camera – शानदार अनुभव लेने के लिए इस फोन में 50MP+8MP+2MP का रियर और 20MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया हुआ है।

RAM And ROM – फोन में 8/128 जीबी की 8/256 जीबी की रोम इस बेहतरीन फोन के खास फीचर्स में से एक हैं।

Processor – इस गजब के फोन में मीडियाटेक का चिपसेट प्रोसेसर दिया हुआ है और Android 14 का ओएस दिया गया हैं।

Battery – इस फोन में आपको 5500mAh पॉवर कैपेसिटी की बड़ी बैटरी मिल रही है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है।

Color Options – यह वाला फोन काले, पर्पल, इवय ग्रीन, टाइटन ब्लैक कलर में मिल रहा है।

Redmi Note 14 Pro Mobile Price And Other Information Hindi 

अभी फोन का एक वेरिएंट 29 हजार रुपए का है और दूसरा वाला आपको 31 हजार रुपए में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है।

इस फोन पर आपको अभी 17 प्रतिशत और 16 प्रतिशत का डिस्काउंट भी अच्छा मिल रहा है।

इसके साथ आप इस फोन को सिर्फ 24 हजार रुपए में और 26 हजार रुपए में ले सकते हैं।

Leave a Reply