लॉन्च हुआ शानदार लुक के साथ Samsung का धाकड़ 5G स्मार्टफ़ोन, 8GB रैम 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 25W का फास्ट चार्जर

सैमसंग कंपनी ने 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A26 5G लॉन्च किया है, जिसमें 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम, IP67 रेटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus+ प्रोटेक्शन दिया गया है। 

Samsung Galaxy A26 5G

तो आइए जानते हैं, Samsung Galaxy A26 5G स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में। 

Samsung Galaxy A26 5G Smartphone Features And Specification 

Camera – सैमसंग गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (मैक्रो) कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है।  

Battery – सैमसंग गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन में 25W Fast चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन को Mint, White, Black तथा Peach Pink कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – सैमसंग गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच कलर सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 385 PPI की पिक्सल डेंसिटी  के साथ आता है। 

Processor – सैमसंग गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन में 2.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB Storage में पेश किया गया है। 

Release Date – सैमसंग गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन को 24 मार्च 2025 को लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy A26 5G Smartphone Price Detail 

सैमसंग गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन के (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 27,999 रूपए है।

Leave a Reply