Tumbbad 2 release date : तुब्बाड़ 2 रिलीज़ डेट निर्धारित , जानिए कब रिलीज़ होगी बड़े परदे पर

Tumbbad 2 release date: सोहम शाह ने पुष्टि की है Tumbbad 2 जल्द ही रिलीज होगी इस फिल्म की रिलीज डेट अभी निर्धरित नहीं की गयी है उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है की 13 सितम्बर को 2024 को फिर से सभी सिनेमाघरों में Tumbbad 2 का अनुभव ले ।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tumbbad 2 release date: तुब्बाड़ 2 की रिलीज़ पर मेकर्स ने बहुत बड़ा सरप्राइज दर्शको को दिया है Tumbbad सोहम शाह की फिल्म 6 साल बाद सिनेमाघर में रिलीज की गयी है । ऐसे में इस फिल्म को लेकर दर्शको के बिच एक अलग सा एक्ससाइटमेंट देखने को मिल रहा है ऐसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इसके सीव्कल Tumbbad के Tumbbad 2 पार्ट बनाने के लिए ऐलान कर दिया है ।

Tumbbad 2 को एक नाटकीय वीडियो के जरिये अनाउंस किया गया है , जिसके साथ फंस के बिच उत्सव देखने को मिल रहा है तुब्बाड़ साल 2018 इतिहास की सबसे कम आकी गयी भारतीय फिल्म है ।Tumbbad 2 निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर बावल मचाने के लिए तैयार है । दरअसल Tumbbad मूवी के लास्ट में स्क्रीन पर लिखा था Tumbbad 2 बहुत जल्द आएगी ।

Tumbbad 2 की रिलीज तारीख क्या होगी, Tumbbad 2 कास्ट , Tumbbad 2 के बारे में जाने सबकुछ

Tumbbad 2 cast :

हाल में ही सोशल मिडिया के जरिये फिल्म के सिक्क्वल की आगे की कहानी को दिखाई गयी है । अभी फिलहाल फिल्म के मेकर्स ने अभी फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं साझा की है । और टीजर को देख ऐसा प्रतीत हुआ है की पांडूरंग का किरदार निभा रहे अभिनेता मोहम्मद समद की वापसी हो सकती है Tumbbad 2 में , और दूसरी तरफ हम विनायक का किरदार निभा रहे शोहम शाह की आवाज एक बार और सुन सकते है ।

देखना दिलचस्प होगा की किरदार किस तरह के आकार लेते है यह कहना उचित रहेगा की तुब्बाड़ के लेखक और निर्देशक आदेश प्रसाद के आलावा , अंकित जैन , मुकेश शाह और अमित शाह इस फिल्म के हिस्सा बने रहेंगे । क्योकि शोहम शाह ने फिल्म के सिक्क्वल में साझा करते हुए उनके नामो का विवरण दिया था ।

Tumbbad 2 की कहानी

Tumbbad story is real in hindi: तुब्बाड़ भारत 2018 की हिंदी भाषा की हॉरर मूवी है जो रही बर्वे द्वारा निर्देशित की गयी है , विनायक राव के रूप में मुख्य किरदार शोहम शाह अभिनीत अपने बेटे पांडुरंग को समृद्धि की देवी के बारे कहानी सुनाता है , यह समृद्धि देवी सोना और धन का प्रतीक मानी जाती है और पृथ्वी उसका गर्भ था जब उन्होंने ब्रम्हांड की रचना की तो उसने 16 कोटि देवताओ की रचना की, उनकी पाहि रचना हस्तर देवी थी , हस्तर देवी सोना और भोजन की बहुत लालची थी

लालच में आके हस्तर देवी ने असीमित सोना और आनाज हासिल करने में सफल रही , और जैसी उस देवी से उनका भोजन माँगा गया तो , और देवताओ ने उसको नष्ट कर दिए , लेकिन समृद्धि देवी ने उसे एक शर्त पर बचा लिया की उसकी पूजा कभी नहीं होगी और इतिहास में उसका नाम भुला दिया जायेगा , कई सालो तक हस्तर अपनी माँ के गर्भ में छुपा हुआ था । इसके बाद इस फिल्म की कहानी एक परिवार के तीन पीढ़ियों के आगे – पीछे घूमती है जब वह देवी के एक पुत्र के लिए मंदिर बनाते है तो उन्हें इस गलती की सजा मिलेगी ।

Tumbbad 2 की कहानी वही से शुरू होने वाली है जहा से फिल्म के पहले पार्ट Tumbbad का अंत हुआ था देखना दिलजस्प होगा की अब इस कहानी में कौन से नए टिविस्ट  आएंगे , Tumbbad 2 टीजर में समृद्धि  देवी के पुत्र हस्तर को क्रोध रुपी अहकार से भरी पहली झलक दिखाई गयी है । विनायराव का पुत्र पांडुरंग कुए से निकलकर तुब्बाड़ से भागने लगता है । टीजर में “प्रलय आएगा” राकक्षी देवताओ के लिए एक चेतवनी देती है ।

Tumbbad re release collection:

Tumbbad re release collection: साल 2018 में तुब्बाड़ को रिलीज किया गया था , अब 13 सितम्बर 2024 को दोबारा रिलीज किया गया है बात करे इसकी सफलता की तो इसे दोबारा रिलीज की जाने पर इस फिल्म ने  बड़ी सफलता हासिल की  है , एक रिपोर्ट अनुसार Tumbbad ने पहले ही दिन 1.50 करोड़ रूपये बॉक्स ऑफिस पर कमाई है  इसकी 2018 के रिलीज की कमाई दो से तीन गुना ज्यादा है ।

क्या Tumbbad 2 का कोई ट्रेलर रिलीज किया गया है ?

Tumbbad 2 trailer: क्या तुब्बाड़ 2 का कोई अभी तक कोई ट्रेलर दर्शको के बीच  रिलीज नहीं किया गया है । अभी फिल्म के मेकर्स ने आधारिक तौर पर अभी तक  फिल्म को लेकर अभी कोई  अनाउन्स  नहीं की गयी है  अभी ट्रेलर के लिए अभी तुब्बाड़ 2 के दर्शको को थोड़ा एन्जार करना होगा , लेकिन शोहम शाह ने अपने सोसल मिडिया अकॉउंट पर सीव्कल का टीजर जारी किया है ।

https://www.instagram.com/p/C_4rA-ivkiT/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Tumbbad 2 की रिलीज की तारीख क्या है ?

Tumbbad 2 release date :अभी आधारिक तौर पर अभी तुब्बाड़ 2 की रिलीज की अभी घोसित नहीं की गयी है । मेकर्स जल्द ही तुब्बाड़ 2 जल्द ही सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी ज्यादा जानकारी के लिए इसी पोस्ट पर नजर रखे ।

https://www.youtube.com/watch?v=zb1sgGX8xyw

Read More:

+ Rashmika mandanna Upcoming movies:रश्मिका मंदांना की फिल्में देखे यहां लिस्ट

+ vicky vidya ka woh wala video trailer :तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव सुहागरात की सीडी चोरी हो जाने पर मचाया बवाल

+ Manoj Day net worth: कितना कमा लेते है Manoj Dey Youtube से, जाने Age,family education ,income and  estimated  earning 2024 जाने पूरी जानकारी

 

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply