Vivo T3 PRO 5G : सोनी IMX882 सेंसर और स्नैपड्रैगन 7 प्रोसेसर के Vivo T3 PRO लांच हुआ vivo कंपनी एक बार फिर भारतीय मार्केट में अपना जबरदस्त फोन लॉन्च कर दिया है और वीवो का यह मोबाइल फोन भारतीय मार्केट में कम बजट में लांच किया गया है वीवो कम्पनी ने Vivo T3 PRO 5G को लांच किया है इस स्मार्टफोन का जबरदस्त कैमरा लंबे टाइम तक चलने वाली बैटरी और भी फीचर्स इस फ़ोन की खासियत को बढ़ाता है आईए जानते हैं इस मोबाइल में आपको क्या-क्या बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे , यह कब लॉन्च हुआ , कितनी प्राइस होगी इसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में नीचे बताई गई है
Vivo New Smartphone के नए फ़ोन के फीचर्स क्या है
Vivo T3 PRO 5G display
Vivo T3 PRO स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन इस फोन में 6.76 इंच का सुपर 3D कवर्ड अमोलेड डिस्पले मिलेगा और 120Hz का रिफ्रेश सिस्टम भी मिलेगा 1080 ×2392 पिक्सल का रेजोल्यूशन भी मिलेगा का और शॉट जेनसेशन ग्लास से स्क्रीन को प्रोटेक्शन भी दिया गया है Vivo T3 PRO एंड्रॉएड 14 पर आधरित है और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स भी है साथ वेट टच तकनीक भी दिया गया है
Vivo T3 PRO 5G बैटरी
Vivo T3 PRO 5G की बैटरी की बात की जाय तो इस स्मार्टफोन में आपको 5500mAh की पोवेर्फुल बैटरी मिलेगी और साथ ही 80W का चार्जिंग सपोर्टर भी दिया जायेगा , कपनी ने दावा किया है की कुछ मिंटो में 85% तक फ़ास्ट चार्जिंग कर देगा ।
Vivo T3 PRO 5G कैमरा
Vivo T3 PRO 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का और उसके साथ 8 एमपी अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा और सेल्फी के लिए 16 एमपी फ्रंट कैमरा भी है इस स्मार्टफोन में आपको आसानी से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है । इस फ़ोन के कैमरा ऐप में AI फीचर्स भी दिया गया है
Vivo T3 PRO 5G Ram and Rom
Vivo T3 PRO 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 प्रोसेसर 3 जेन चिपसेट का उपयोग किया गया है , जो 8GB RAM +256GB , तक की स्टोरेज के मिलेगा , यह एंड्रॉएड 14 पर आधारित पर FunTouch OS 14 पर चलता है वीवो कम्पनी ने दो साल तक एंड्रॉएड सॉप्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच 3 साल तक का वादा किया है इस मोबाइल में दो सिम कार्ड और दो मेमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं
Vivo T3 PRO 5G launch and price
इस इस स्मार्टफोन को वीवो कम्पनी ने Vivo T3 PRO 5G को 27 अगस्त 2024 को भारत में लांच किया है न्य वीवो 5G स्मार्टफोन T3 सीरीज के अंर्तगत है Vivo T3 PRO 5G को वीगन लेदर बैक डिजाइन और स्नैपड्रैगन 7 प्रोसेसर के साथ मिड सीमेंट में लांच हुआ है Vivo T3 PRO 5G की कीमत 8GB + 128GB वैरियंट की कीमत 24999 रूपये और 8GB+256GB वैरियंट की कीमत 26,999 रुपये है यह एमरल्ड ग्रीन और सैंडस्टोन ओरेंगे में आता है । यह वीवो नई फ़ोन 3 सितम्बर से ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी