कौड़ियों के भावों में लॉन्च हुई Honda Activa 6G खूबसूरत स्कूटी, राइडिंग रेंज 238.5 km के साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज

होंडा कंपनी ने एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप तथा सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एक नया स्कूटर होंडा एक्टिवा 6G लॉन्च किया है। HET टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले होंडा के इस स्कूटर में फ्यूल लॉक ओपनर फीचर दिया गया है। 

Honda Activa 6G

तो आइए जानते हैं, Honda Activa 6G स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Honda Activa 6G Features And Specifications 

Engine – होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में 109.51cc का इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 8.9Nm टॉर्क उत्पन्न करता है तथा 8000 आरपीएम पर 7.73bhp का पावर जनरेट करता है। 

Top Speed & Range – होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर 85 kmph की टॉप स्पीड देती है तथा स्कूटर का राइडिंग रेंज 238.5 km है। 

Brakes & Wheels – होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है तथा फ्रंट और रियर ब्रेक साइज 130mm है।

Dimensions – होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm है तथा स्कूटर का व्हील बेस 1260mm, ऊंचाई 1156mm, चौड़ाई 797mm तथा लंबाई 1833mm है। 

Fuel Capacity – होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है तथा रिवर्स फ्यूल कैपेसिटी 1.3 लीटर है। 

Suspension & Chassis – होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन तथा 3 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है। 

Honda Activa 6G Price Details

होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 78,684  रूपए है। आरटीओ चार्ज 6,825 रूपए, इंश्योरेंस चार्ज 6,222 रूपए है। होंडा के इस स्कूटर का ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 92,181 रूपए है। 

Leave a Reply